मायापुर पुलिस द्वारा अप.क्र 54/25 मे आत्महत्या के लिये दुषप्रेरित करने वाले आरोपी को 1 घंटे के अंदर गिरप्तार कर जेल भेजा

0

 


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले व एसडीओपी अनुभाग पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17.3.25 को थाना मायापुर के अप.क्र 54/25 धारा 108, 74, 78 बीएनएस के आरोपी विकास पुत्र लालचंद लोधी निवासी पिपरा को तत्काल कायमी के 1 घंटे में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

पुलिस के सक्रिय मुखबिर तत्र के चलते उक्त कार्यवाही की गई है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह, उनि अजय पटेल आरक्षक, 648 विक्रांत शर्मा, आरक्षक 1111 चन्द्रभान सिंह, आरक्षक 1082 मनीष, आरक्षक 665 योगेन्द्र सिंह, आरक्षक 1132 सर्वेश शर्मा, की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top