पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा सम्पूर्ण जिले में स्थाई, गिरफ्तारी, फरारी वारंटियों की तामीली अधिक से अधिक कराने हेतु शख्त निर्देश दिये है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पोहरी सुजीत भदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय पोहरी के प्रकरण क्रमांक प्र.क्र.335/2018 में 07 साल से फरार चल रहे बारंटी दशरथ पुत्र हाकिम सिंह गुर्जर उम्म्र 30 साल निवासी पुरानी छावनी ग्वालियर को राजवाडा पैलेस ग्वालियर से सायबर सेल की मदद से मोबाईल की लॉकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया गया । जिसे न्यायालय पोहरी पेश किया गया जहां से वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सराहनीय भूमिका--- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोवर्धन उनि रविन्द्र सिंह कुशवाह, सउनि जण्डेल सिंह, प्रआर, 172 वीरेन्द्र सिंह राजपूत, प्रआर. 729 बीरेन्द्र सिंह आर. 752 शैलेन्द्र धाकड, आर. 482 नरेन्द्र धाकड, आर. 1071 रविन्द्र बघेल का सराहनीय योगदान रहा।