पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं अबैध मादक पदार्थ की रोकथाम करने गुण्डा एवं अपराधियों की धर पकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी विजय कुमार यादव अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन आज दिनांक 13.03.2025 को दौराने ईलाका भ्रमण मुखबिर की सूचना पर से पडोरा भेडफार्म महुआ के पेड के नीचे एक व्यक्ति खडा दिखा जिसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम महेश पुत्र पन्नालाल गुर्जर उम्र 35 साल निवासी ग्राम इमलावदा धर्मपुरा थाना कोलारस जिला शिवपुरी का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर वह अपनी कमर के बांयी तरफ एक 315 बोर का देशी कट्टा खुर्से मिला उक्त कट्टे के बेरल में एक जिन्दा कारतूस लगा था । उक्त कट्टे का महेश गुर्जर के पास कोई लायसेंस न होने से मौके पर समक्ष पंचान आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिन्दा राउण्ड के जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया है । आरोपी महेश गुर्जर थाना कोलारस एवं थाना फिजीकल, थाना कोतवाली शिवपुरी के चोरी, लूट, डकैती, मारपीट जैसे कई अपराधों में पूर्व से अपराधी रहा है । उक्त आरोपी थाना कोलारस एवं थाना फिजीकल शिवपुरी के गिरफ्तारी वारंट में काफी समय से फरार चल रहा था । उक्त आरोपी को आज दिनांक 13.032025 को जे0आर0 पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
सम्पूरर्ण कार्यवाही में निरी. रवि चौहान, उनि0 सौरभ तोमर, प्र.आर. दिलीप सिंह राजावत, प्र.आर. 306 सुभाष यादव, प्र.आर. नरेश दुबे, प्र.आर. विपिन भदौरिया , आर. नाहरसिंह, आर. देशराज राठौर, आर. राहुल रावत, आर.चा. बलराम मोगिया की विशेष भूमिका रही है ।