शिवपुरी: शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बांसखेड़ी के पास से एक युवक को अबैध शराब के साथ देहात थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं आरोपी अल्टो कार से शराब की तस्करी कर रहा था. इसी दौरान कार सहित 30 पेटी अबैध शराब जप्त की है.
देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने बताया कि सूचना पर देहात थाना पुलिस ने बांसखेड़ी गांव के पास चेकिंग शुरू की. चेकिंग के दौरान एक अल्टो कार शिवपुरी तरफ से आ रही थी जिसे रोकने का प्रयास किया तो कार चालक भाग खड़ा हुआ. इसके बाद जब आगे जाकर कार को रोका तो कार से 30 पेटी देशी शराब मिली. आरोपी का नाम पूछने पर उसने अपना नाम अभिनंदन लोधी निवासी ग्राम राजपुर थाना पिछोर होना बताया. आरोपी को गिरफ्तार कर 30 पेटी शराब को जप्त कर लिया गया हैं, वहीं आरोपी के खिलाफ 34 (2) का प्रकरण भी कायम किया गया है.