पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध मादक पदार्थों की क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दबिस देकर कार्यवाही की जा रही है अभियान के क्रम में दिनांक 22.03.25 को थाना देहात पर मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखे बेचने की फिराक में बडागांव रोड पुलिया के पास खडा हुआ है जिस पर थाना प्रभारी देहात के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी शिवम पाल पुत्र चंद्रभान सिंह पाल उम्र 19 साल निवासी ग्राम आसपुर थाना भौती जिला शिवपुरी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 25.13 ग्राम कीमती लगभग 05 लाख रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल टीव्हीएस राइडर क्र. एमपी 33 जेडई 6791 कीमती 01 लाख रुपये के कुल मशरुका कीमती 06 लाख रुपये के साथ आरोपी शिवम पाल को गिरफ्तार किया जाकर वापसी पर आरोपी शिवम पाल के विरुद्ध अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
सराहनीय भूमिका-
निरी. रत्नेश सिंह, उनि. सपना रावत, सउनि विनोद सिंह गुर्जर, प्रआर.548 दीपचंद्र, प्रआर. 86 भगवत प्रसाद, प्रआर.201 सुनील भार्गव, प्रआर.281 आदेश धाकड, आर.511 बदन सिंह, आर. 182 दिनेश सिंह, आर. 17 मिथुन कुशवाह, आर.699 ऋषभ करारे, आर.683 मनोज कुमार, आर. 246 मनोज गौड, आर. 708 रणवीर शर्मा थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।