शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं उक्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी भौंती निरीक्षक मनोज राजपूत के द्वारा दिनांक 09.03.25 को मुखविर की सूचना मिली कि विजयराम लोधी अपने कुआं के पास जमीन मे अवैध रूप से अफीम की खेती किये है। मुखविर की सूचना पर से ग्राम नावली विजयराम लोधी के कुआं के पास जाकर देखा तो खेत मे हरे रंग के पौधे जिनमे कुछ पौधो मे अफीम डोडा लगे हुये दिखे जिसे मसल कर सूंघ कर देखा अफीम के पौधे होना पाये गये मौके पर अफीम के 185 पौधे तथा 151 डोडे मिले पौधो का कुल बजन 1.700 किलो ग्राम तथा डोडो का बजन 450 ग्राम कुल बजन 02 किलो 150 ग्राम पाया गया जिनकी कुल कीमत करीब 25000 रूपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 75/25 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया।
सराहनीय कार्यवाहीः- निरीक्षक मनोज राजपूत, उनि. कुसुम गोयल, सउनि आनंद सुनेरी, सउनि मुनेन्द्र सिंह भदौरिया सउनि सरदार सिंह चौहान, आर. 109 रवि शर्मा, आर. 441 बीरेन्द्र बाथम, आर. 1188 धर्मवीर रावत, आर.688 आलोक जैन, आर.98 ब्रजराजसिंह, आर. 905 आकाश शाक्य, आर. 467 कुलदीप बाथम, आर. 637 कमल गुर्जर, की अहम भूमिका रही।