थाना रन्नौद पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को 24 घण्टे में दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया

0


 दिनांक 16/03/25 को फरियादी ने अपनी नाबालिग लडकी उम्र 16 वर्ष 06 माह के घर से बिना बताये चले जाने के संबंध में रिपोर्ट की थी फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया।


पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा नाबालिग बालक, बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी अभियान के जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के कुशल मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान अविलम्ब कार्यवाही करते हुये लापता नाबालिग बालिका की तलास गम्भीरता से की गई एवं बालिका को 24 घण्टे के भीतर दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द की गई।

सराहयनीय भूमिका -उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, प्र. आर. 269 उधमसिंह भिलाला आर. 716 दीपक तोमर आर. 846 महेश पटेलिया आर. 383 रणवीर सिंह यादव की सराहयनीय भूमिका रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top