दिनांक 15.03.2025 को फरियादी ने अपनी नाबालिग लडकी उम्र 17 वर्ष 05 माह के घर से बिना बताये चले जाने के संबंध मे रिपोर्ट की थी फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध धारा 137 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौर जी के द्वारा बालक, बालिकाओ की शीघ्र दस्तयावी अभियान के जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं SDOP करैरा शिवनारायण मुकाती के कुशल मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान अविलम्ब कार्यवाही करते हुए अपहृता नाबालिग बालिका की तलाश गम्भीरता से की गई एव बालिका को 24 घण्टे के भीतर दस्तयाव कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया।
इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी निरी० विनोद छावई, उनि रामानंद पचौरी, प्रआर 796 प्रभावाती लोधी, आर 900 विकास, आर नरेन्द्र, मआर नीलम परिहार, मआर काजल, मआर देवकी