कोलारस पुलिस की बडी कार्यवाही पत्रकार पर हमला करने बाले दोनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

0


 पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड जिला शिवपुरी के द्वारा संपूर्ण जिले में गुण्डा एवं अपराधियों की धरपकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीब मुले के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस  बिजय कुमार यादव के नेतृत्व मे जिसके पालन में कल दिनांक 08.03.2025 को फरियादी सुशील खटीक पुत्र हरीराम खटीक नि. खटीक मोहल्ला कोलारस ने आरोपीगण मनप्रीत सरदार हेप्पी सरदार के विरुद्ध एक्सीडेन्ट कर सरिए से मारपीट करने के संबंध में कल दिनांक को थाना कोलारस पर रिपोर्ट की थी रिपोर्ट पर से अप.क्र. 62/2025 धारा 281, 125(A), 115 (2), 296, 351(2), 3(5) बी.एन.एस 3 (1) द, 3 (1) ध, 3(2) va sc/st एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जिसमें पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड द्वारा तत्परता से लेते हुए आरोपीगणों की सीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में आरोपीगण मनप्रीत पुत्र जोरा उर्फ जुगराज सिंह सरदार, हैप्पी उर्फ हरप्रीत पुत्र जोरा उर्फ जुगराज सिंह निवासी गण ग्राम पारागढ थाना कोलारस को आज दिनांक को गिरफ्तार कर पेश किया गया। जो वर्तमान में उप जेल कोलारस में निरुद्ध है।


उपरोक्त कार्यवाही में निरी. रवि चौहान थाना प्रभारी कोलारस, उनि. सौरभ तोमर, प्र.आर. विपिन सिंह भदौरिया, प्र.आर. दिलीप सिंह, आर. नाहर सिंह, आर. योगेश मांझी, आर. अजय चौहान, आर. सौरभ पचौरी आर. ओम सिह, आर.चा. बलराम मौगिया की विशेष भूमिका रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top