थाना नरवर पुलिस द्वारा 24 घन्टे के अंदर अन्तर्राज्यीय तीन चोरो को गिरफ्तार कर 816000 रूपये का मसरूका जप्त किया, तीनो आरोपीयों को माननीय न्यायालय पेश कर उपजेल करैरा दाखिल किया

0

 


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले,  एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे थाना क्षेत्र नरवर में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने एवं कार्यवाही करते हुये अन्तर्राज्यीय तीन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गये मसरुका को बरामद किया गया है ।

फरियादी धर्मेन्द्र पुत्र कप्तान सिंह टेगौर निवासी बार्ड क्र 03 नरवर ने थाना नरवर आकर रिपोर्ट किया कि उदय सिंह कुशबाह की जमीन लोढी माता मंदिर के पास इन्डस कम्पनी टावर लगा है जिस पर अजना मशीन एयरटेल कम्पनी की लगी है जो मोबाईल 4G, 5G की स्पीड बडाने का काम करती है नरवर क्षेत्र का मै सुपर वाईजर हूँ और टावर देख रेख करता हूँ दिनांक 16-17.03.2025 की दरम्यानी रात्रि मे अज्ञात चोर इन्डस टावर पर लगी अजना कम्पनी की मशीन जिसकी कीमत 116000 रूपये है चुरा कर ले गये । रिपोर्ट पर से थाना नरवर पर अप. क्र 58/2025 धारा 303(2),332 (सी) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया । दौराने विवेचना मुखबिर की सूचना पर से 24 घन्टे के अंदर तीन व्यक्तियों को एक टाटा पंच कार क्रमाक MP 32 ZC 1557 मे संदेह होने पर पकडा पूछताछ की गई तो जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी गण (1) अखिलेश शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा उम्र 30 साल (2) पप्पू शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा उम्र 33 साल निवासीगण ग्राम नोनेर थाना जिगना हाल निवास होम गार्ड कांलोनी थाना कोतवाली जिला दतिया म.प्र. (3) बीरेन्द्र पुत्र प्रकाश चंद अहिरवार उम्र 22 साल निवासी होम गार्ड कांलोनी थाना कोतवाली जिला दतिया को अपराध सदर मे गिरफ्तार कर मैमौरेण्डम के आधार पर दो अजना कम्पनी की मशीन कीमती 116000 रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त एक टाटा पंच कार कीमती 700000 रूपये कुल मसरूका 816000 रूपये को जप्त कर आरोपी गणो को माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया जेल बारंट प्राप्त होने पर उपजेल करैरा दाखिल किया गया। उक्त आरोपी गणो द्वारा थाना सीपरी जिला झाँसी (उ.प्र.) मे इसी तरह का अपराध घटित किया गया है ।

सराहनीय भूमिका - TI केदार सिहं यादव थाना प्रभारी नरवर, ASI परमाल सिंह, प्रआर. 217 विपिन यादव आर. 809 अवदेश रावत, आर. 743 सुनील रावत, आर. 49 अजय माँझी, आर. 684 अजय गुर्जर, आर. 914 अवदेश शर्मा व आर. 162 राजकुमार, आर. 112 हुकुम सिंह, आर. 627 धर्मेन्द्र कुशबाह, आर. 872 सायल खाँन आर. चालक 942 राजवहादुर चौकोटिया, एनसीओ 155 नत्थाराम की सराहनीय भूमिका रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top