थाना सिरसौद पुलिस द्वारा अपराध कमांक 22/2025 में 118 (2) बीएनएस के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0


शिवपुरी । दिनांक 16.02.2025 को फरियादी कमर सिंह पुत्र लाखन सिहं यादव उम्र 32 साल निवासी ग्राम भावखेडी थाना सिरसौद द्वारा पुरानी रंजिश पर से ग्राम के सोनू जाटव द्वारा गंदी गंदी गालिया देने एवं गालिया देने से मना करने पर सोनू जाटव द्वारा कुल्हाडी से हमला कर बाये पैर में चोट पहुंचाने की रिपोर्ट पर से थाना सिरसौद पर अपराध कमांक 22/2025 धारा 115(2),296,351 (3) बीएनएस का कायम किया गया था। मेडीकल परीक्षण रिपोर्ट मे फरियादी के पैर मे फैक्चर आने पर प्रकरण मे धारा 118 (2) बीएनएस का ईजाफा किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी सिरसौद उपनिरीक्षक मुकेश दुबोलिया को आरोपी की गिरप्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव एसडीओपी पोहरी सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया की टीम द्वारा आज दिनांक 05.03. 2025 को आरोपी सोनू उर्फ सुनील जाटव पुत्र सुरेश जाटव उम्र 25 साल निवासी ग्राम भावखेडी को गिरप्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी को जप्त किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश कर आरोपी को शिवपुरी जेल में दाखिल किया गया है।


सराहनीय भूमिकाः-


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया, प्र.आर. 797 सन्तोष बैश, प्रआर० 1000 सोनू रजक, आर. 908 रायसिंह, आर. 216 विक्रम सिंह की विशेष भूमिका रही ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top