थाना करैरा पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 176/25 में आत्महत्या के दुष्प्रेरण करने बाले आरोपियो को गिरफ्तार किया

0

 


दिनांक 02.03.2025 को फरियादी गंगाराम पुत्र पातीराम पाल उम्र 18 साल निवासी ग्राम टीला ने मय अपने पिता पातीराम पाल की लाश के उपस्थित घटना स्थल पर मौखिक सूचना दी कि कल दिनांक 01.03.2025 को शाम 06 बजे खेत पर पानी देने की कहकर घर से गये थे रात को पिता घर पर लौटकर नही आये फिर हमने आसपास कुआं खेत देखा नवल के खेत पर शीसम के पेड के नीचे मृत अवस्था मे पडे मिले जिसपर से थाना करैरा पर मर्ग क्रमांक 18/25 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जाँच मे लिया गया जाँच के दौरान सभी परिजन लोगो के कथन लेख किये गये जिसपर से थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 176/25 धारा 108,3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।         

                   पुलिस अधीक्षक अमन सिहं राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,चोरी , अवैध शराव,ईनामी बदमाशो की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं SDOP करैरा शिवनारायण मुकाती के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 10.03.2025 को  उक्त अपराध के नवल पुत्र अतर सिह पाल उम्र 40 साल , रामसेवक पुत्र अतर सिहं पाल उम्र 28 साल , अरुण पुत्र नवल सिहं पाल उम्र 23 साल निवासीगण ग्राम टीला को मुखविर की सूचना पर ग्राम टीला थाना करैरा से विधिवत गिरफ्तार कर आरोपीगणो को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे उपजेल भेजा गया है। 


इनकी रही भूमिका–  थाना प्रभारी करैरा निरी0 विनोद छावई ,सउनि चरन सिहं ,प्रआर 669 अभयराज सिहं, आर राधेश्याम , आर हरेन्द्र , आर सुरेन्द्र , आर मत्स्येन्द्र ,

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top