पुलिस अधीक्षक अमन सिहं राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,चोरी , अवैध शराव,ईनामी बदमाशो की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं SDOP करैरा शिवनारायण मुकाती के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 10.03.2025 को उक्त अपराध के नवल पुत्र अतर सिह पाल उम्र 40 साल , रामसेवक पुत्र अतर सिहं पाल उम्र 28 साल , अरुण पुत्र नवल सिहं पाल उम्र 23 साल निवासीगण ग्राम टीला को मुखविर की सूचना पर ग्राम टीला थाना करैरा से विधिवत गिरफ्तार कर आरोपीगणो को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे उपजेल भेजा गया है।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 विनोद छावई ,सउनि चरन सिहं ,प्रआर 669 अभयराज सिहं, आर राधेश्याम , आर हरेन्द्र , आर सुरेन्द्र , आर मत्स्येन्द्र ,