थाना पिछोर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 146/25 मे तुरंत कार्यवाही करते हुये हत्या के प्रयास के आरोपी लाल सिंह को घटना के चन्द घण्टो में गिरफ्तार कर जेल भेजा

0

 


दिनांक 16.03.25 को फरियादी प्रानसिंह लोधी पुत्र राजधर लोधी उम्र 25 साल निवासी सुजवाहा ने थाना पिछोर पर रिपोर्ट की थी कि आरोपी लाल सिहं पुत्र साहब सिहं ठाकुर द्वारा पुरानी रंजिस पर से भैयालाल लोधी को लात घूसों व जान से मारने की नियत से पत्थर मारा जिससे भैयालाल लोधी को सिर व मुँह पर गम्भीर चोटे आयी उक्त रिपोर्ट पर से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 146/25 धारा 109(1), 115(2), 296,351 (2) बीएनएस पंजीद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

जिस पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले, एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई एवं थाने की गठित दो टीमो के द्वारा आरोपी लाल सिंह ठाकुर पुत्र साहब सिंह निवासी सुजवाहा की लगातार तलाश की जाकर आरोपी लाल सिंह ठाकुर पुत्र साहब सिंह निवासी सुजवाहा को चन्द घण्टो में दिनांक 16.03.25 को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को आज दिनांक को जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा जेआर स्वीकृत कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया ।

भूमिका - थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, उनि बीएल दोहरे, उनि संजय लोधी, सउनि अरविन्द्र यादव, सउनि अरविन्द्र सगर, सउनि जहान सिंह, सउनि दीन दयाल शर्मा, प्र.आर. संतोष यादव, आर देशराज गुर्जर, आर हाकिम वर्मा, आर अरुण मेवाफरोश, आर. जितेन्द्र गुर्जर, आर. बचान सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top