गौ हत्या बंद हो, गौ माता पशु सूची से बाहर हो, गौ रक्षा का केंद्रीय कानून हो, गौ माता राष्ट्र माता घोषित हो, इस बात का संकल्प लेकर 4 मार्च को खंडवा से यात्रा पर निकले। आज शिवपुरी नगर आगमन पर हिंदू जागरण मंच शिवपुरी द्वारा माल्यार्पण किया गया और उनके जलपान और रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई । इस अवसर पर संजय शर्मा, अखिल प्रताप सिंह चौहान, निहाल कोड़े, सचिन माझी, शिव गोयल, रमेश यादव, आशु दुबे, रवि सेन, सचिन राठौर सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।