शिवपुरी । दिनांक 13.03.25 को फरियादी हिमांशु चौरसिया पुत्र बबलू चौरसिया उम्र 27 साल निवासी द्वारिकापुरी कालोनी करोंदी संबेल शिवपुरी ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 12. 03.25 की रात्रि करीब 10.30 बजे की बात है मैं व मेरे पिताजी पुराना बस स्टैण्ड के पास स्थित अपने पान की दुकान के अंदर बैठे थे तभी वहां पर कुश तिवारी व आकाश नगेले कार से आये और कार में बैठे-बैठे सिगरेट व शराब के लिये 500/रु मांगने लगे जो रूपये न देने पर कुश तिवारी व आकाश नगेले ने मेरे व मेरे पिताजी के साथ लातघूसों से मारपीट की एवं मेरी दुकान का काउण्टर तोड दिया व सामान फेंक दिया व जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गये जो फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अपराध कमांक 188/25 धारा 296,119 (1) 324 (2).351 (2) बीएनएस का पंजीवद्ध किया गया जो अपराध के संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसे देखकर व्यवसायी लोगों एवं क्षेत्र के लोगों में असंतोष फैलने लगा। जो अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिर. करने हेतु निर्देशित किया जो पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आरोपी को पकडने हेतु टीमें तैयार की गई जो प्रकरण के मुख्य आरोपी कुश उर्फ विकाश पुत्र आनंद कुमार तिवारी उम्र 31 साल निवासी टीव्ही टावर शिवपुरी थाना फिजीकल शिवपुरी को ग्राम धौलागढ थाना सुभाषपुरा क्षेत्र से गिर. किया गया। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया। जिसका जेल वारंट बनने से जेल दाखिल किया गया। इस प्रकार के असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कोतवाली पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि सुमित शर्मा, प्रआर० 142 नरेश यादव, प्रआर. 686 मनीष पचौरी, आर. 206 भूपेन्द्र सिंह, आर. 285 राहुल कुमार, आर. 767 अजीत सिह की विशेष भूमिका रही।