मुखबिर ने करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई को बताया कि मनोज उर्फ भण्डारी गुप्ता और उसकी पत्नी वर्षा गुप्ता स्मैक लेकर बस से गुना से करैरा आ रहे हैं, और वह इसे करैरा में बेचने का प्रयास करेंगे सूचना के आधार पर करैरा पुलिस ने सिल्लारपुर चौराहे पर यात्री प्रतिक्षालय पर घेराबंदी की और मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार व्यक्तियों की पहचान की
पुलिस ने पहले मनोज उर्फ भण्डारी गुप्ता को पकड़ा, जिनसे पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम और पता बताया तलाशी लेने पर उनके पास 26 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद हुआ इसके बाद पुलिस ने वर्षा गुप्ता को भी पकड़ा, जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम और पता बताया तलाशी के दौरान वर्षा गुप्ता से 25 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद हुआ दोनों आरोपियों से कुल 51 ग्राम स्मैक पाउडर की बरामदगी हुई, जिसकी बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है
यह कार्रवाई थाना प्रभारी विनोद छावई के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस टीम के अन्य सदस्य जैसे उपनिरीक्षक बीआर पुरोहित, उप निरीक्षक अंजली सिंह, आरक्षक हरेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह रावत, राधेश्याम जादौन, मत्स्येन्द्र गुर्जर और आर चालक रामअवतार गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही
मनोज उर्फ भण्डारी गुप्ता पर पहले भी आबकारी एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं.!!!!