कोलारस पुलिस द्वारा अबैध रूप हाथ भट्टी की बनी 100 ली.कच्ची शराब कीमती ₹10000 के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया

0

 


शिवुपरी ।  पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं अबैध मादक पदार्थ की रोकथाम करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवुपरी एंव एसडीओपी अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन में दिनांक 05.03.2025 को दौराने  इलाका गश्त के मुखबिर द्वारा सूचना पर से पावर हाउस के पास चकरा तिराहा  से भवरा पुत्र ज्ञासी ढीमर  उम्र 64 साल निवासी  ग्राम हरीपुर थाना कोलारस जिला शिवपुरी  के कब्जे से 50-50 ली की दो नीली केने  मे अबैध रूप से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब भरी हुई  कुल 100 ली.मिली जिसकी  कीमत करीब  10000 रू. की होगी । मौके से विधीवत जप्त की गई।  व आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । बाद आरोपी को आज दिनांक 06.03.2025 को जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।


                   सम्पूर्ण कार्यवाही में उनि कलेस्तुस लकडा, प्रआर.विजय कटारे ,प्रआर. विपिन भदौरिया , आर. राहुल रावत ,सौरभ पचौरी ,आर. नाहर सिह ,आर.योगेश , की विशेष भूमिका रही है ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top