शिवपुरी: जिले के पोहरी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सरजापुर में पदस्थ पटवारी मनीष गर्ग पर फ़ौती नामांतरण के एवज में 10 से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप ग्रामीणों ने लगाए हैं. जिसकी शिकायत आज कलेक्टर से ग्रामीणों ने की है.
जानकारी के अनुसार किसान बाबूलाल कुशवाह निवासी ग्राम सरजापुर सालदा तहसील पोहरी ने कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में शिकायत करते हुए बताया कि गांव में पदस्थ पटवारी मनीष गर्ग के द्वारा फ़ौती नामांतरण, विक्रय पत्र नामांतरण, इंद्राज दुरुस्ती एवं नाबालगी कटवाने एवं सहमति बंटवारे के कार्यों की पटवारी रिपोर्ट लगाने एवं उसको अमल करने की एवज में 10 से 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जाती हैं, जब रुपए नहीं दिए जाते हैं तो पटवारी के द्वारा कार्यों को पूरा नहीं किया जाता है. जिसकी शिकायत आज ग्रामीणों ने कलेक्टर जनसुनवाई कर पटवारी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं साथ ही पटवारी का गांव से स्थानांतरण करवाने की मांग भी की है.