थाना देहात पुलिस द्वारा थाने के गुम इंसान क्रमांक 09/25 मे गुम हुये गुमसुदा को हिन्दुस्तान ढावा कोटा राजस्थान जिला बांरा फोर लाईन से दस्तयाव कर परिजनों को सुपुर्द किया

0


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा चलाये जा रहे ओपरेशन मुस्कान के तहत कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही के क्रम में गुम इंसान क्रमांक 09/25 का गुमइन्शान सोहन सिंह उर्फ सोनू सरदार पुत्र गुरूबक्स सिंह सरदार उम्र 35 साल नि. डोटी हातीद थाना देहात जिला शिवपुरी जिसकी मानसिक स्थिति खराब होने के कारण घर से विना बताये दिनांक 20.02.25 को अजमेर राजस्थान चला गया था जिसे आज दिनांक 27.03.25 को अथक व निरंतर प्रयासों से हिन्दुस्तान ढावा कोटा राजस्थान जिला बांरा फोर लाईन पर से दस्तयाव किया जाकर उसके पिता गुरुबक्स सिंह सरदार को सुपुर्द किया गया।

सराहनीय भूमिका निरीक्षक रत्नेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, प्र.आर. 281 आदेश धाकड.प्र.आर. 201 सनील भार्गव, प्रआर 302 सुरेन्द्र दुवे, प्रआर. 342 मोहन सिंह चौहान, प्र.आर. 548 दीपचन्द्र, आर. 683 मनोज कुमार, आर. 511 बदन सिह, आर. 182 दिनेश सिंह थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top