कोतवाली पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर पैदल गस्त कर स्थानों को चैक किया गया एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व विक्रय करने वाले कुल 09 लोगों विरुद्ध आबकारी अधिनियम मे कार्यवाही की गयी है

0

 


 पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के व्दारा अवैध हथियार, अवैध शराब, जुआ/सट्टा एवं अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया जिसके पालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली कृपाल सिंह राठौड द्वारा थाना पर अलग-अलग टीमें गठित की गई जो टीमों द्वारा मुखविरों द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर चैक किया गया, पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब का नशा करते पाया जाने एवं अवैध शराब का विक्रय करने से आरोपीगण 1. दीपक गुर्जर पुत्र कप्तान सिंह गुर्जर उम्र 44 साल नि० मामू पान वाले की गली, 2. अरुण सैन पुत्र लक्ष्मण सेन उम्र 23 साल नि० नीलघर चौराहा, 3. गोकलेश शर्मा पुत्र भीकमचन्द शर्मा उम्र 37 साल नि० गोपालपुर, 4. बृजेश धाकड पुत्र ओमप्रकाश धाकड उम्र 24 साल नि० गोपालपुर, 5. शंकर कुशवाह पुत्र बुध्दूराम कुशवाह उम्र 53 साल नि० बसंत बिहार, 6. रिसांत सोनी पुत्र पदम सोनी उम्र 24 साल नि० राजेश्वरी रोड, 7. धर्मेन्द्र शर्मा पुत्र वासुदेव शर्मा उम्र 50 साल निवासी ग्राम करसेना थाना सुभाष पुरा शिवपुरी, 8. रोशन बंसल पुत्र श्रीकृष्ण बंसल उम्र 45 साल निवासी राजेश्वरी रोड शिवपुरी, 9. निरपत रावत पुत्र धरमू रावत उम्र 45 साल नि० विलोकला थाना देहात के विरूद्ध अपराध क्रमांक 230/25, 232/25, 233/25, 234/25, 235/25, 237/25 एवं 238/25, 239/25, 244/25 आवकारी एक्ट के पंजीवद्ध किये गये।

सराहनीय भूमिकाः. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, प्रआर 15 रघुवीर पाल, प्रआर. 890 अबतार सिंह परिहार, प्रआर. 152 जयकिशन राणा, प्रआर० 335 महेश भास्कर, प्रआर० 634 बीरबल सिह, प्रआर0 341 अंजीत तिवारी, प्रआर0 505 श्याम शर्मा, प्रआर० 562 जानकीलाल, एवं प्रआर० 54 योगेश राठौड की विशेष भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top