शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठोड के व्दारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराब, अपराध नियंत्रण एवं वारंटियो की धरपकड करने हेतु निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, सी एस पी शिवपुरी के मार्ग निर्देशन में आज दिनांक 08.03.2025 को मुखबिर की सूचना पर से मोहनी सागर कॉलोनी परिसर शिवपुरी से आरोपीगण 1. गोपाल पिता काशीराम कोटिया उम्र 49 साल निवासी छत्री रोड शिवपुरी, 2. महेन्द्र पिता जुगल किशोर नरवरिया उम्र 37 साल निवासी छत्री कालोनी शिवपुरी, 3. दिनेश कुमार पिता शिवराम शर्मा उम्र 60 साल निवासी छत्री कालोनी शिवपुरी , 4. राज पिता संजय चौहान उम्र 25 साल निवासी छत्री कालोनी शिवपुरी, 5. कैलाश पिता घनश्याम पाण्डे उम्र 64 साल निवासी छत्री कालोनी शिवपुरी, 6. दिनेश पिता भैरोलाल रावत उम्र 35 साल निवासी इन्द्रा कालोनी शिवपुरी, 7. गोपाल पिता मिश्रीलाल जेमनी उम्र 50 साल निवासी नबाब साहब रोड शिवपुरी, 8. गोपाल पिता बद्री प्रसाद बंसल उम्र 58 साल निवासी मोहनी सागर कालोनी शिवपुरी, 9. भरत पिता सुरेशचंद जैन उम्र 48 साल निवासी नरेन्द्र नगर शिवपुरी को जुआ खेलते पकडे गये जिनके कब्जे से एक ताश की गड्डी 52 पत्तो की एवं नगदी 10750 रूपये तथा दो मो.सा. क्रमांक एमपी 33 एम के 5745 व मो.सा. क्रमांक एमपी 33 एम एक्स 0489 कुल कीमती करीव 1,20,000 रूपये जप्त की गई वापसी पर उक्त आरोपीगणो के विरूध्द अपराध कायम किया गया।
सराहनीय भूमिकाः उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन यादव, सउनि हरीश सोलंकी, प्र.आर.340 विजय सेंगर, प्र.आर.798 सत्यवीर सिंह जादौन, प्र. आर. 110 सचेन्द्र श्रीवास्तव, प्र.आर.331 राजवीर सिंह, प्र.आर.05 केशव तिवारी, प्र.आर.200 प्रमोद सैन, प्र.आर. 486 सुशील जाट, आर.755 पुष्पेन्द्र , आर.518 हरिओम यादव, आर.672 रिंकू शाक्य, आर.226 जितेन्द्र धाकङ, सैनिक 288 रिंकू बाथम आर.721 नरेन्द्र राठोर, आर 1131 प्रेम सिह, आर. 879 रामजीलाल कुशवाह