थाना बैराड मे दिनांक 27/28.03.2025 की रात्रि मे फरियादी निवासी बार्ड क्र 01 बैराज माता के पास बैराड नें उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरी नाबलिक लडकी उम्र करीबन 14 साल 4 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला भगा ले गया है । उक्त रिपोर्ट पर से थाना बैराड पर अपराध क्रमांक 78/2025 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड द्वारा नाबालिक बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु निर्देश दिये गये हैं । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बैराड निरी शिवसिंह यादव द्वारा प्रकरण मे अपहृता की तलाश हेतु टीम घटित की तथा टीम द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज कर तत्काल रात्रि मे ही अपहृता की तलाश कर चंद घंटों (08 घंटे) मे अपहृत बालिका को दस्तयाब किया गया ।
सराहनीय कार्यवाही निरी शिवसिंह यादव, उनि सीमा धाकड, प्र.आर.934 जगेश सिह सिकरवार, आर. 150 अतर सिह रावत, आर.802 अमित कुमार, आर.960 अरूण जादौन, म.आर.553 निशा गौड की विशेष भूमिका रही।