दिनांक 19.03.2025 को पीडिता द्वारा थाना करैरा पर उपस्थित होकर रिपोर्ट की कि दिनांक 18.03.2025 को शाम 07.00 बजे पीडिता जब घर पर अकेली थी तब छुन्ना गुर्जर घर में घुसकर जबरदस्ती बलात्कार करने के संबंध में थाना करैरा आरोपी छुन्ना गुर्जर के विरुद्द रिपोर्ट दर्ज कराई थी । जिसपर से अपराध धारा 64,332 (बी), 351 (3) बीएनएस पंजीबध्द किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा महिला संबंधी अपराघ मे शीघ्र गिरफ्तारी अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं SDOP करैरा शिवनारायण मुकाती के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 19.03.2025 को उक्त अपराध मे आरोपी छुन्ना गुर्जर पुत्र नारायण सिहं गुर्जर उम्र 38 साल निवासी ग्राम हाजीनगर थाना करैरा को मुखबिर की सूचना पर ग्राम हाजीनगर थाना करैरा द्वारा गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद छावई, उनि अँजली सिह, सउनि संजय भगत, आर हरेन्द्र गुर्जर, आर राधेश्याम जादौन, आर सुरेन्द्र रावत, आर मत्स्येन्द्र गुर्जर ।