कोतवाली पुलिस द्वारा माधव चौक पर लावरिस मिली नाबालिग 03 बर्ष की बालिका के परिजनो की तलाश कर बालिका को सुपुर्द किया

0


 दिनांक 20.03.2025 को सदर बाजार टेकरी शिवपुरी से एक नाबालिग बालिका अपनी माँ से बिछड गई थी जो घूमते हुये माधव चौक पर आ गई थी उक्त नावालिग बालिका के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया एवं थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुये नाबालिग बच्ची की माँ निवासी ठकुरपुरा शिवपुरी को सुपुर्द की गई । नाबालिक बालिका को देखकर उसके माता व पिता के चेहरे पर मुस्कान लौटी एवं उसके माता पिता द्वारा कोतवाली पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, प्र.आर. 722 राजवीर सिह, प्र.आर.227 विकाश भार्गव डीएसबी, आर. 982 हरकिशोर की विशेष भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top