थाना सतनवाङा पुलिस द्वारा 01 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया

0


 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिह राठौड, द्वारा स्थाई वारंटियो की धरकपड हेतु अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन मे दिनांक 17.03.2025 को उनि. सुनील सिंह राजपूत थाना प्रभारी सतनवाङा को जरिये मुखविर सूचना मिली कि थाना सतनवाङा का स्थाई वारण्टी नबाब सिंह पुत्र मदन सिंह यादव निवासी ग्राम कांकर थाना सतनवाडा हाल निवासी अमरखोहा जमुनिया थाना सिरसौद जिला शिवपुरी को मुखबिर की सूचना पर से उसके घर अमरखोहा जमुनिया से समक्ष पंचान माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक- 212/2018 का स्थाई वारण्टी 01 साल से फरार चल रहा था जिसे आज दिनांक 17.03.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।

सराहनीय योगदान-उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतनवाडा उनि. सुनील सिंह राजपूत, सउनि बृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र. आर. 695 निरंजन सिंह गुर्जर, आर. 674 रामनिवास गुर्जर, आर. 1138 राहुल बघेल, आर. 1164 शिवराज धाकड का सराहनीय योगदान रहा है ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top