यह देखिये इसे कहते है निंदनीय.... जिसकी FIR दर्ज करा दी गई है कोतवाली थाने में शिक्षक के खिलाफ

0


 पूछता है शिवपुरी क्या यह सही है 

लगातार आप देख रहे हैं प्रशासन शासन एजुकेशन को बढ़ाने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहा है कई प्रकार की योजना भी चलाई जा रही है लेकिन ऐसी एक घटना हमारे शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक 9वीं क्लास के स्टूडेंट बच्चे को मानियर में हॉस्टल में पीटा गया है जहां बीती रोज एक स्टूडेंट जो कि 9वी क्लास का स्टूडेंट है जो की उसी हॉस्टल में रहता है इस स्टूडेंट को शिक्षक द्वारा पीटा गया क्या यह सही है लगातार ऐसी घटना देखने को मिल रही है जो कि नहीं होना चाहिए इस स्टूडेंट की क्या गलती थी कोई भी गलती इंसान के शरीर से बड़ी नहीं होती यह हॉस्टल में निवास करता था उसकी कितनी भी बड़ी गलती हो लेकिन इस तरीके से पीटना नहीं चाहिए था अभी कानूनी रूप से हॉस्टल के शिक्षक के ऊपर (F I R) दर्ज कर ली गई है लेकिन क्या एक बच्चे को समझाने के लिए इस निर्दयता को अपनाना पड़ेगा। लगातार बच्चों के साथ हो रहे शोषण को देखते हुए प्रशासन शासन पूर्ण कार्रवाई कर रहा है इस बीच ऐसी घटना का सामने आना बहुत ही नींदनिया है लगातार हमारा शिवपुरी पुलिस बल भी स्टूडेंट को कुछ ना कुछ सीखने के लिए स्कूलों एवं छात्रावास में कार्यक्रम के माध्यम से सशक्त करता है लेकिन उसके बाद भी यह है सब होना चाहिए है क्या।।_

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top