थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्यवाही करते हुए एक नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया

0


 शिवपुरी । दिनांक 30.05.24 को फरियादी नि० कोटा थाना देहता शिवपुरी ने अपनी लडकी उम्र 16 साल के घर से बिना बताये चले जाने की रिपोर्ट थाने पर की थी बालिका के नावालिग होने के कारण थाना कोतवाली पर अपराध कमांक 248/24 धारा 363 भादवि का पंजीवद्ध किया गया। मामले की  की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया , अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा टीम बनायी गयी, अपहृत बालिका की तलास पतारसी हेतु टीम गठित कर रवाना की गई जो बालिका के संबंध लगातार तलाश की जाकर बालिका को आज दिनांक 03.02.25 को पोहरी बस स्टेण्ड शिवपुरी से दस्तयाब किया गया। अपराध के संबंध में अन्य कार्यवाही जारी है ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालिका की दस्तयावी की गई।


सराहनीय भूमिकाः-

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआईर कृपाल सिंह राठौड, उनि० दीपक पलिया, उनि0 पूजा घुरैया, प्र.आर. 142 नरेश यादव, आर0 206 भूपेन्द्र यादव, आर0 285 राहुल सिंह, आर0 982 हरकिशोर, म.आर 938 रश्मी भार्गव की विशेष भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top