भारतीय किसान संघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

0


 भारतीय किसान संघ शिवपुरी द्वारा आज मंगलवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर शिवपुरी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया गया। 

जिसमे उन्होंने बताया की तहसील एवं एस.डी.एम. कार्यालयों में किसानो के लंबित प्रकरण जैसे- फोती नामांतरण, बंटवारा त्तीमांकन, नाम सुधार, कम्प्यूटर से नाम छूट जाना इन सभी समस्याओं के लिए अनुविभाग स्तर पर कैम्प लगाकर 15 दिवस में पूर्ण किया जाये। और हरिजन आदिवासी किसानों को सरकार द्वारा भूमि पटटे दिये गये जैसे बैराड तहसील के ग्राम खटका में 37 किसान ऐसे है जिनका कई बार आवेदन करने पर आज दिनांक तक पटटा अमल नहीं हुये। जिससे उनको शासकीय सुविधाओं का लाभ नहीं पा रहा है।

 

शिवपुरी शहर एवं सम्पूर्ण तहसील स्तर छोटे कस्बो में प्रायवेट डी.ए.पी. यूरिया व अन्य उर्वरक खाद विक्रेताओं द्वारा किसानों को शासकीय रेट से अधिक कीमतों पर बेचा जा रहा है। इसके लिये भारतीय किसान संघ द्वारा कई बार आपको अवगत भी करा चुके हैं। इसी क्रम सम्पूर्ण जिले में प्रायवेट कृषि क्लीनिक हजारों की संख्या में संचालित है जो खेती में उपयोग होने वाली नकली दवाईयों, खाद एवं बीज बेच कर किसानों को लूटा जा रहा है। यह सब कृषि विभाग की मिली भगत से हो रहा है। इन सभी नकली दवाईयों, खाद एवं बीज विक्रेताओं पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।


जिले की सभी गौ शालाओं को व्यवस्थित कर आबारा गौ-माताओं को जो सडकों पर और किसानों की खेती में बडा नुकसान पहुंचाती है इनको गौ शालाओं में व्यवस्थित किया जाये।

ज्ञापन में भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश सिंह धाकड़, संभागीय सदस्य राजेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष योगेश वर्मा जिला कोषाध्यक्ष दामोदर सिंह धाकड़, जिला मीडिया प्रचार प्रसार प्रभारी भानुप्रताप सिंह यादव, सह मीडिया प्रभारी दीपेन्द्र पाल आदि लोग मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top