करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैंसा देहरेटा सानी गाँव मे गिरा हेलीकॉप्टर......पायलेट सुरक्षित
February 06, 2025
0
शिवपुरी जिले के नरवर तहसील के पपरेडू पंचायत में भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सौभाग्य से, दोनों पायलट सुरक्षित हैं और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए वायुसेना की एक टीम मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने अचानक तेज आवाज सुनी और जब बाहर आकर देखा तो हेलिकॉप्टर जमीन पर गिरा हुआ था। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। वायुसेना ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि पायलटों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और वे इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं। दुर्घटना के बाद हेलिकॉप्टर के मलबे को हटाने का कार्य जारी है और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखे
Tags
Share to other apps