मेडिकल कॉलेज में मरम्मत कार्य हुआ शुरू

0


 शिवपुरी । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय के भ्रमण के दौरान कॉलेज में व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और जब उन्होंने देखा कि चिकित्सा महाविद्यालय की बिल्डिंग में कई महत्वपूर्ण वार्ड में मरम्मत की आवश्यकता है, तब उन्होंने तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए थे। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने वाला महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्थान है। जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज आते हैं और यह प्रयास है कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने निर्देशानुसार तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और चिकित्सा महाविद्यालय का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। कार्यपालन यंत्री (भवन) लोक निर्माण विभाग जितेंद्र कुमार पंत ने बताया कि चिकित्सा महाविद्यालय का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है और जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा। संबंधित एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top