शिवपुरी । वीरगाथा परियोजना, केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया एक इनिशिएटिव है। इसमें मध्य प्रदेश से एकमात्र छात्रा रागिनी जाटव का चयन हुआ, जो बदरवास के शासकीय प्राथमिक विद्यालय टपरिया देहरदागणेश में कक्षा-5 में अध्यनरत है। छात्रा रागिनी ने वीरगाथा परियोजना में विजेता होकर शिवपुरी जिले का नाम प्रदेश के पटल पर रोशन किया है।
वीरगाथा परियोजना वर्ष 2020-21 में लागू की गई थी। यह परियोजना देश के सभी राज्य एवं केंद्र शासित राज्यों में लागू की गई थी। इस परियोजना के अंतर्गत प्रतिभागी वीरता पुरस्कार प्राप्त विजेताओं पर कविता पैराग्राफ, कहानी, ड्राइंग, पेंटिंग एवं वीडियो जैसे विभिन्न प्रोजेक्ट तैयार कर सकते थे। इसी श्रृंखला में रागिनी जाटव ने ड्राइंग पेंटिंग में भाग लेकर शिवपुरी का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है। इसमें सर्वश्रेष्ठ परियोजना को रक्षा मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान में रागिनी को 10000 रुपए की राशि, प्रशस्ति पत्र एवं मैडल 25 जनवरी को दिल्ली मे प्रदान किया गया था।
अपने परिजन के साथ सोमवार को रागिनी कलेक्ट्रेट पहुंची। बीईओ बदरवास अंगद तोमर ने रागिनी की उपलब्धि के बारे में बताया, तब कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने रागिनी की सराहना की और कहा कि यदि बच्चे इस प्रकार आगे बढ़ते हैं तो वह न केवल अपने परिवार बल्कि जिले और प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने रागिनी के परिजन को भी शुभकामनाएं दी। रागिनी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए मनोबल बढ़ाया।