प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शिवपुरी भ्रमण के दौरान मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के संबंध में मेडिकल कॉलेज के डीन से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर है, जिससे न केवल शिवपुरी बल्कि आसपास के लोगों को भी बेहतर इलाज की सुविधा यहीं पर मिले। श्रीमती प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, जिला अध्यक्ष जसवंत जाटवभी उपस्थित रहे।
इस निरीक्षक कार्यक्रम के दौरान
चिकित्सालय की एसएनसीयू ईकाई के साथ प्रसूति रोग विभाग और अन्य यूनिट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से चर्चा करते हुए उनका हाल-चाल जाना। महाविद्यालय प्रशासन एवं स्टाफ नर्स के साथ संवाद किया। स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने में स्टाफ नर्स की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। इस दौरान सभी से चर्चा करते हुए सुझाव के साथ- साथ समस्याए भी सुनी।
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ डी.परमहंस ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया और कहा कि मेडिकल कॉलेज में लाइब्रेरी को अपडेट किया गया है और क्लासरूम में बायोमेट्रिक की सुविधा भी उपलब्ध है। अभी कॉलेज में एमबीबीएस की सीटों में उन्नयन की आवश्यकता है।