शिवपुरी जिले के पिछोर में छत्रसाल कॉलेज पिछोर में आज साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों, शिक्षकों और आम नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई साथ ही डिजिटल सुरक्षा को लेकर सतर्क भी किया गया। बता दें कि मध्यप्रदेश पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग ब्रांच द्वारा "सेफ क्लिक अभियान" चलाया जा रहा है। हिम्मतपुर चौकी प्रभारी संजय लोधी एवं मायापुर थाना प्रभारी नीटू अहिरवार साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि डिजिटल दुनिया में सावधानी और जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है। उन्होंने साइबर अपराधों की रोकथाम में जागरूकता और अपराध के शिकार होने की स्थिति में समय पर रिपोर्टिंग की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने बताया कि साइबर अपराधों के मामलों में गोल्डन आवर (पहले 1 घंटे) बेहद अहम होते हैं, जिसमें राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराने से वित्तीय नुकसान की भरपाई की संभावना अधिक होती है। साइबर विशेषज्ञ हिम्मतपुर चौकी प्रभारी संजय लोधी एवं मायापुर थाना प्रभारी नीटू अहिरवार ने साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पासवर्ड मैनेजमेंट आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण है और सभी को मजबूत एवं अलग-अलग पासवर्ड रखने चाहिए। उन्होंने 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को अपनाने की सलाह दी, जिससे सोशल मीडिया, बैंकिंग और अन्य डिजिटल अकाउंट्स की सुरक्षा बढ़ाई जा सके। उन्होंने फिशिंग अटैक्स और फर्जी लिंक पर क्लिक करने से बचने की हिदायत दी, क्योंकि यह सबसे आम साइबर धोखाधड़ी के तरीके हैं।
हिम्मतपुर चौकी प्रभारी संजय लोधी एवं मायापुर थाना प्रभारी नीटू अहिरवार ने छात्रों को बताया कि किसी भी साइबर अपराध की रिपोर्ट तुरंत की जानी चाहिए और www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि युवाओं को साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्क रहना चाहिए और अपने दोस्तों एवं परिवारजनों को भी जागरूक करना चाहिए।