शिवपुरी । डी.जी.पी द्वारा सायबर सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे सेफ क्लिक अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में तथा एस.डी.ओ.पी. सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक 06.02.2025 को थाना पोहरी पुलिस द्वारा एनजीओ विकास संवाद के साथ मिलकर अभियान थाना पोहरी के क्षेत्र अंतर्गत सेंट गोंज़ालो गार्सिया मिशन स्कूल पोहरी के बच्चों के साथ मिलकर निरी. रजनी सिंह चौहान द्वारा थाना पोहरी से स्टेट बैंक पोहरी तक सायबर जागरुकता रैली निकाली गई जिसमें करीब 150 बच्चे शामिल हुए को मोबाइल एवं सोशल मीडिया एप्स व्हाट्सएप, फेसबुक व इन्सटाग्राम पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट व अनजान व्यक्ति के वीडीयो कॉल से बचें किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करने व सोशल मीडीया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर न करने की समझाइस दी गई। साथ ही सायबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करने की समझाईश दी एवं बच्चों को शुल्पाहार कराया।
इस संपूर्ण जागरूकता अभियान में थाना प्रभारी निरी. रजनी सिंह चौहान, उनि रामेश्वर शर्मा आर. 1093 गिर्राज त्यागी आर. 1048 कुलदीप शर्मा आर. 247 मुनेश धाकड़ आर.1134 अरविंद कुशवाहा, आर.334 राघवेन्द्र यादव के साछ विकास संवाद से जिला संमन्वयक अजय यादव विकास संवाद की फील्ड कार्यकर्ता बर्षा ओझा, ज्योति वर्मा व राजीव वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।