थाना देहात पुलिस द्वारा गुम नाबालिक बच्चे को पतारसी कर उनकी मां को सुपुर्द किया गया
February 16, 2025
0
शिवपुरी । आज दिनांक 16.02.25 को थाने पर सूचना मिली कि एक लडका उम्र करीब 5 साल इमामवाडा पर खडा है जो अपना नाम पता नहीं बता पा रहा है। सूचना को थाना प्रभारी द्वारा गंभीरता से लेते हुए थाने से उनि सपना रावत, प्रआर 302 सुरेन्द्र दुबे, प्रआर 808 अजय शर्मा, आर.61 शिवम सिंह को तत्काल मौके पर भेजा गया। बच्चे के घर व परिजनों की तलाश हेतु मोहल्लों में जाकर पतारसी की गई तो महिला अहिल्या बाई पत्नी वीरेन्द्र रजक उम्र 33 साल निवासी गोविन्द नगर पुरानी शिवपुरी द्वारा बताया कि मेरा बच्चा रिषि पुत्र वीरेन्द्र रजक उम्र 5 साल निवासी गोविन्द नगर पुरानी शिवपुरी दिन के 11 बजे से कहीं चला गया है जिसको मैं ढूंढ रही हूं। उसकी मां अहिल्या रजक एवं पडौसी जितेन्द्र रजक को थाना लेकर आये और बच्चे की पहचान कराई जाकर समक्ष पंचान साहिल पुत्र समशाद खान उम्र 30 साल नि. बडा लुहारपुर एवं जितेन्द्र पुत्र फेरन रजक नि० गोविन्दनगर के गुमसुदा बालक रिषि पुत्र वीरेन्द्र रजक उम्र 5 साल निवासी गोविन्द नगर पुरानी शिवपुरी को उसकी मां अहिल्या रजक को सुपुर्द किया।
Tags
Share to other apps