पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में द्वारा चलाये जा रहे अवैध अपराधों के प्रति अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत एस.डी.ओ.पी. सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना पोहरी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति अबैध धारदार लोहे कि कुरी लेहराते हुये जाखनीद स्कूल के आगे घुम रहा है तब पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर आरोपी रघुराज पुत्र मोतीलाल यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम जाखनौद थाना पोहरी जिला शिवपुरी के कब्जे से एक लोहे की छुरी बरामद कि गयी आरोपी का उक्त कृत्य धारा 25वी आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध क्रमांक 45/25 धारा 25(2) आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीचद्ध किया गया बाद आरोपी को धारा 35(3) वीएनएसएस का नोटिस दिया गया
इस संपूर्ण कार्यवाही में बाना प्रभारी निरी रजनी सिंह चौहान प्रभार 630 राजीव छारी आर 11048 कुलदीप शर्मा आर 813 सदन भिण्डे आर 334 गपकेंद्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।