थाना पोहरी पुलिस द्वारा सायबर संबंधित जागरूकता अभियान

0


शिवपुरी । डी, जी, पी  द्वारा सायबर सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे सेफ क्लिक अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में तथा एस.डी.ओ.पी. सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक 04.02.2025 को पुलिस थाना पोहरी द्वारा सायबर जागरूकता अभियान थाना पोहरी के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परासरी मे शासकीय मा.वि. में जाकर निरी. रजनी सिंह चौहान द्वारा करीब 100 लोगों जिसमें बच्चे व ग्रामीण दोनों शामिल हुए को मोबाइल एवं सोशल मीडिया पर सायबर फ्रोड को बृद्ध जनो, महिलाओ, बच्चो व व्यक्तियो को सायबर अपराध से सावधानिया जैसे फोन कॉल के जरिये पैंसे ऐंठे जा सकने के संबंध में एवं सायबर संबंधित अपराध से बचाने संबंधी उपाय विश्वनीय सोशल मीडिया का उपयोग करे के संबंध मे बताया गया साथ ही चूकि वहां पर ग्रामीणो कृषको की संख्या ज्यादा होने से किसानो के साथ किसान क्रेडिट कार्ड फसल बीमा योजना के नाम पर किस किस तरह के सायबर फ्रॉड हो सकते है। इसके संबंध मे अवगत कराया गया। साथ ही लोगो को सायबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करने की समझाईश दी।


इस संपूर्ण जागरूकता अभियान में थाना प्रभारी निरी. रजनी सिंह चौहान आर. 1048 कुलदीप शर्मा आर. 247 मुनेश धाकड़ आर. 171 आर 1134 अरविन्द आर 1098 आर. 116 संदीप राठौर, आर. 307 चन्द्रभान रावत की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top