फीस विवाद में स्कूल ने बच्ची को निकाला : मां को भेजा मेसेज, पिता ने लगाए गंभीर आरोप, कलेक्टर से की शिकायत

0

 


शिवपुरी शहर के निजी शिक्षण संस्थान फर्स्ट क्राई स्कूल में एक छात्रा को स्कूल से निकालने का मामला सामने आया है। छात्रा के अभिभावक हरेंद्र सिंह रघुवंशी ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसकी शिकायत कलेक्टर से दर्ज कराई गई हैं। उनका कहना है कि फीस को लेकर हुए विवाद के चलते उनकी बेटी को 25 जनवरी को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया। बता दें कि हरेंद्र सिंह रघुवंशी और स्कूल के चेयरमेन शिवकुमार गौतम के बीच पैसों को लेकर विवाद चला आ रहा हैं। 


हरेंद्र सिंह सुवंशी ने शिकायत में बताया कि उनकी बेटी दो वर्षों से फर्स्ट क्राई स्कूल में पढ़ रही थी। 25 जनवरी को उनकी पत्नी के मोबाइल पर स्कूल की सेंटर हेड का फोन आया और फीस जमा करने के लिए कहा गया। उन्होंने स्कूल प्रशासन को बताया कि जल्द ही फीस जमा कर देंगे, लेकिन इसके बावजूद उनकी बेटी को स्कूल से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया।


हरेंद्र सिंह सुवंशी का आरोप है कि उनकी बेटी को 26 जनवरी के समारोह में भाग लेने से रोका गया और उसे कार्यक्रम के बीच में ही डांटकर बैठा दिया गया। इस दौरान बच्ची से कथित रूप से अपमानजनक बातें भी कही गईं, जिससे वह मानसिक रूप से आहत हुई और बीमार पड़ गई। हरेंद्र के मुताबिक़ 25 जनवरी को दोपहर 2:59 बजे स्कूल की सेंटर हेड की ओर से उनकी पत्नी को एक व्हाट्सएप संदेश मिला, जिसमें उन पर स्कूल स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था। उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वे कभी स्कूल के अंदर गए ही नहीं हैं। उन्होंने मांग की है कि स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए।


हरेंद्र रघुवंशी ने शिकायत में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के 21 जनवरी 2022 के आदेश और मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशों का हवाला दिया, जिसमें किसी भी बच्चे को फीस न भरने के आधार पर स्कूल से नहीं निकाले जाने का प्रावधान है। उन्होंने सुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 76 का भी उल्लेख किया, जो बच्चों के मानसिक उत्पीड़न को दंडनीय अपराध मानता है। हरेंद्र रघुवंशी ने स्कूल संचालक रूपाली गौतम पत्नी शिवकुमार गौतम एवं सेंटर हेड के खिलाफ गज एक्ट की धारा 75 के तहत आपराधिक मामला दर्ज करने और स्कूल की मान्यता निरस्त करने की मांग की है। इस मामले में किडसगार्डन स्कूल के चेयरमैन शिवकुमार गौतम से फोन पर बात करने का प्रयास किया था। लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top