सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कार से स्टंड दिखाने वालों पर की चलानी कार्यवाही

0


शिवपुरी । 3 दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ लड़के अपनी पर्सनल कार पर स्टैंड करते हुए एवं खतरनाक रूप से वाहन चलाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हुई जिसके बाद उन्होंने यातायात प्रभारी यादव को निर्देश दिए कि इन सभी गाड़ियों को आईडेंटिफाई करके इन सभी के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करें। जिसके बाद यातायात प्रभारी द्वारा इन सभी 5 गाड़ियों को आईडेंटिफाई किया एवं सभी का ई-चालान के माध्यम से 32500 रुपए का जुर्माना किया गया। आपको बता दें की यातायात नियमों का पालन हर वाहन चालक को करना है अगर भविष्य में भी कोई भी वाहन चालक स्टंट करते, खतरनाक रूप से वाहन चलाते एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top