रक्षित निरीक्षक शिवपुरी द्वारा शहर के कोचिंग संस्थानो एवं पार्कों का भ्रमण कर छात्र-छात्राओं को सतर्क रहने एवं पुलिस सहायता की आवश्यकता होने निःसंकोच पुलिस को कॉल करने की समझाइस दी

0

 


पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आज शाम को  रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती मय बल के तथा निर्भया मोबाइल के साथ शहर में संचालित हो रही विभिन्न कोचिंग संस्थानों को चेक किया गया एवं कोचिंग संस्थानों के बाहर खड़े हुए छात्र-छात्राओं को समझाइए दी गई एवं उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर 7049101055 दिया गया जिससे यदि उनका कोई परेशानी आती है तो वह पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे और तत्काल निर्भया मोबाइल व पुलिस पेट्रोलिंग उनके पास पहुंचेगी, साथ ही रक्षित निरीक्षक शिवपुरी गाँधी पार्क, तात्या टोपे पार्क, वीर सावरकर का भ्रमण किया गया और पार्कों में घूम रहे आम जनों को भी समझाएं दी गई

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top