शिवपुरी: जिले में शनिवार सुबह सड़क हादसे में एक मादा तेंदुए की मौत हो गई। सुरवाया थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर स्थित अमोला घाटी में सुबह 5 बजे एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को अपने कब्जे में ले लिया। रेंजर गोपाल जाटव ने बताया कि तेंदुए की उम्र लगभग एक वर्ष थी। मौत के सटीक कारणों की पुष्टि के लिए शव का पीएम कराया गया है।
वन विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। टीम घटना में शामिल वाहन की पहचान करने का भी प्रयास कर रही है।