नाबालिक से हुई छेड़ छाड़ को लेकर शहर काजी ने की कड़ी आलोचना

0


शिवपुरी । नाबालिक बालिका के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी दिलशाद खान को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने एवं सामाजिक बहिष्कार करने के लिए और सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए शिवपुरी शहर काजी वली उद्दीन सिद्दकी ने आगे आकर एक सकारात्मक पहल की है जिसमे उन्होंने प्रेस के माध्यम से सभी को बताया है कि शिवपुरी के वार्ड नम्बर 2 की नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमे आरोपी की पहचान राजा उर्फ दिलशाद खान पुत्र बाबू खान निवासी फिजिकल रॉड के रूप में हुई है। अपराध करने वाला किसी भी जाति का हो उसे किसी भी समाज को स्वीकार नहीं करना चाहिए। इस मामले की हम कड़ि आलोचना करते है साथ ही हम पुलिस अधीक्षक से यह अपील करते है समाज की बहन बेटियों पर बुरी निगाह डालने वालों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए। जिससे कोई भी अपराधी इस तरह के अपराध करने से डरे। अपराधी सिर्फ अपराधी होता है उसका कोई धर्म नहीं होता मुस्लिम समाज उक्त अपराधी के पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार करता है। शिवपुरी में कोई भी मुस्लिम परिवार इस अपराधी के परिवार को अपने यहाँ किसी भी प्रकार के कार्यकर्मों में नहीं बुलायेगा न ही कोई व्यवहार रखेगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top