थाना पोहरी पुलिस द्वारा सायबर संबंधित जागरूकता अभियान

0


शिवपुरी । डी, जी, पी द्वारा सायबर सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे सेफ क्लिक अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में तथा एस.डी.ओ.पी. सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक 02.02.2025 को पुलिस थाना पोहरी द्वारा सायबर जागरूकता अभियान थाना पोहरी के क्षेत्र अंतर्गत बस स्टेण्ड पोहरी पर उनि चेतन शर्मा द्वारा मोबाइल एवं सोशल मीडिया पर सायबर फ्रोड को बृद्ध जनो, महिलाओ, बच्चो व व्यक्तियो को सायबर अपराध से सावधानिया जैसे फोन कॉल के जरिये आपके नाम से नकली पार्सल में अबैध सामान जैस ड्रग्स आदि होने एव अन्य अबैध गतिविधियो में संलिप्त होने के नाम पर डराकर आपके डिजिटल अरेस्ट कर पैंसे ऐंठे जा सकते है, किसी भी प्रकार कि लोटरी, ईनाम, केशबेक, कैवीसी लाटरी डाँ जाँब, लोन, बीमा, आदि लुभावने आफर्स दिये जा सकते है एवं सायबर संबंधित अपराध से बचाने संबंधी उपाय विश्वनीय सोशल मीडिया का उपयोग करे, ईमेल आईडी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स ई वायेट्स/नेटबैकिंग आदि के पार्सवर्ड बदलते रहे, अपने पिन/पासवर्ड आदि कभी भी किसी के साथ साझा न करे और न नही कही लिखकर रखे, अनजान नंबरो से आए वीडियो कॉल रिसीव न करे, किसी व्यक्ति के कहने पर कोई एप्लीकेशन जैसे एनीडेस्क टीम व्यूअर क्विक सपोर्ट आदि अपनी डिवाइस पर इंस्टॉल न करे के संबंध में अवगत कराया साथ ही लोगो को सायबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करने की समझाईश दी।


इस संपूर्ण जागरूकता अभियान में थाना प्रभारी निरी सिंह चौहान चौहान उनि चेतन शर्मा प्रआर 630 राजीव छारी आर 1167 रामभरत आर 307 चन्दभान आर 813 सदन आर 1134 अरविन्द आर 1098 सिरायम आर 720 राहुल की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top