शिवपुरी । माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी के उप संचालक द्वारा बताया गया कि बड़ा हर्ष का विषय है कि माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी प्रबंधन द्वारा उक्त बाघों की सतत् मॉनिटरिंग/ निगरानी एवं वन्यप्राणी संरक्षण के किये जाने के फलस्वरूप माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी के भरकुली टूरिस्ट गेट से संचालित टाइगर सफारी हेतु देश से विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे पर्यटकों में से गत दिवस शाम की शिफ्ट में लगभग 5:30 बजे टाइगर बाड़े के पास टूरिस्ट रोड़ पर गुजरात से आये पर्यटकों द्वारा पहली बार टाइगर के प्रत्यक्ष दर्शन किये, जिससे वह बहुत आनन्दित हुये। यह पहला मौका है जब किसी पर्यटक को टाइगर के प्रत्यक्ष दर्शन हुये हैं। ऐसी आशा है कि भविष्य में भी इस तरह पर्यटकों को बाघ के प्रत्यक्ष दर्शन होते रहेंगें।
उल्लेखनीय है कि माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में बाघ पुर्नस्थापना के अन्तर्गत 03 बाघ 10 मार्च 2023 में परिक्षेत्र पूर्व के अन्तर्गत छोड़े गये थे। पर्यटकों हेतु नवीन भरकुली गेट 1 जनवरी 2024 से प्रांरभ किया गया था, जिसे वर्षा ऋतु के कारण माह जून 2024 के अंतिम सप्ताह में बन्द कर दिया गया था। वर्षा ऋतु उपरान्त वनमार्गो की मरम्मत कराकर माह दिसम्बर 2024 में भरकुली गेट पर्यटकों हेतु पुनः खोला गया।