थाना पिछोर पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

0


शिवपुरी । दिनांक 13.02.25 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छिरवाहा में सतीश लोधी पुत्र मन्नूलाल लोधी का मकान करीब 05-06 दिन से बंद है ताले लगे हुये हैं एवं उसके मकान के पीछे बने लैटरिंग के पास से बदबू आ रही है, उक्त मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिछोर, अपनी टीम को लेकर ग्राम छिरवाहा पहुंचे जहां पर सूचना सत्य होना पाई गई, तस्दीक करते समय सतीश लोधी अपने मकान पर उपस्थित आया जिससे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने बताया कि बदबू लैटरिंग के गटर में से आ रही है, इसमें लाश है तब और पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैं करीब 01 साल पहले लहार जिला भिण्ड, अपनी पत्नि व बच्चों के साथ नौकरी करने गया था जहां पर किराये के मकान में रहता था, बगल वाले कमरे में प्रिंस तिवारी व उसकी मां रहते थे मेरी पत्नि से प्रिंस तिवारी के प्रेम प्रसंग चालू हो गये, जिसका मुझे पता चला है तो मैं वहां से अपनी पत्नि व बच्चों को लेकर वापस अपने गांव छिरवाहा आ गया, लेकिन प्रिंस तिवारी नहीं माना, मेरी पत्नि से फोन पर बात करता था, दिनांक 06.02.25 को जब मैं रात में अपने घर आया तो प्रिंस तिवारी मेरे घर पर कमरे में सोता मिला, रात्रि में मैने सोते समय कुल्हाड़ी से प्रिंस तिवारी की गर्दन पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी और उसकी लाश को लैटरिंग के गटर में डाल दी, गटर को बंद कर दिया है, इस गटर में लाश है, तब पंच साक्षियों के समक्ष लैटरिंग के गटर को खोलकर देखा तो उसमें लाश होना पाई गई, मौके की कार्यवाही करने के बाद सतीश लोधी को निगरानी में लेकर थाना आये, मृतक की लाश की पहचान उसके मामा के लड़का सुन्दरम दुबे ने अपनी बुआ का लड़का प्रिंस तिवारी होना पहचाना, मर्ग जांच पर आरोपी सतीश लोधी पुत्र मन्नूलाल लोधी उम्र 32 साल निवासी ग्राम छिरवाहा थाना पिछोर के विरुद्ध अपराध क्र. 86/25 घारा 103(1),238 बीएनएस की कायमी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसे आज दिनांक 14.02.25 को माननीय न्यायालय में पेश कर पूछताछ व जप्ती की कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय से दिनांक 15.02.25 तक का पीआर लिया गया है, आरोपी से पूछताछ जारी है।


Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top