ग्राम बिजरौनी और रामगढ़ में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया

0

 


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गतदिवस कोलारस में जनसमस्या निवारण शिविर में आमजन की समस्या सुनने पहुंचे। उससे पहले उन्होंने बीजरौनी और रामगढ़ पहुंचकर गुजरात में बस दुर्घटना में मृतक श्रद्धालुओं के परिजन से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। इस घटना में घायल हुए लोगों से भी उन्होंने हाल-चाल जाना।

 विदित हो कि मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं को द्वारका की ओर जा रही यात्री बस का नासिक सूरत हाईवे पर गुजरात के सापुतारा घाट के पास खाई में गिरने से दुर्घटना में पांच यात्रियों का असामयिक निधन हो गया था, जिसमें शिवपुरी के चार यात्री शामिल थे। इसमें शिवपुरी के रामगढ़ निवासी भोलाराम कुशवाह, गुड्डीबेन यादव, कमलेशबाई यादव और बिजरौनी निवासी विजेंद्रसिंह यादव का निधन हो गया। मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 4- 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बिजरौनी और रामगढ़ पहुंचकर मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि के चेक प्रदान किये।

इसके अलावा इस घटना के दौरान घायल हुए श्रद्धालुओं को भी बेहतर इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने घायल हुए तीन लोगों को एक-एक लाख रुपए का चेक और 5 लोगों को 50 -50 हजार की राहत राशि का चेक प्रदान किया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top