शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,चोरी , अवैध शराव,ईनामी बदमाशो की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देशो के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं SDOP अनुभाग करैरा प्रशांत शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया । फरियादी राजेश नरवरिया के आँफिस के बाहर आरोपी ने फऱियादी व उसकी कार पर जाँन से मारने की नियत से गोली चलाकर फरार हो गया । जिस पर से थाना करैरा पर अप क्रं. 98/25 धारा 109.296.3(5) बीएनएस कायम किया गया । आरोपी पर 10 हजार रूपये का इनाम था । बदमाश सुभाष पुत्र रमेश जाटव उम्र 35 साल नि0 फतेहपुर हाल नि0 न्यू कालोनी व्लोक वाली गली करैरा की गिरफ्तारी हेतु थाना करैरा पुलिस रवाना होकर सिलरा तिराहा पहुचे आरोपी जो पुलिस को आता देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस द्वारा घेरकर पकडा तथा आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 315 बोर का एक देशी कट्टा व 02 जिन्दा राउण्ड बरामद किया गया । आरोपी सुभाष जाटव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे जे.आर पर पेश कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 विनोद सिहं छावई, उनि बीआर पुरोहित, उनि रामानन्द पचौरी, प्रआऱ 136 दुर्गाचरण शर्मा, प्रआर 276 रवि माँझी, मप्रआर 796 प्रभावती लोधी ,आर 895 राधेश्याम जादौन, आर 1011 संदीप सिहं , आर 639 सोनू श्रीवास्तव, आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर0 617 ओमप्रकाश रावत, आर 211 लाल सिहं , आर 965 सुरेन्द्र सिहं , आऱ 1165 मत्स्येन्द्र सिहं गुर्जर,