शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक व्दारा अवैध शराब अवैध मादक पदार्थ माफियाओं पर कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के पालन में, दिनांक 12.02.25 को जरिये मुखविर सूचना मिली कि कमलेश्वर मंदिर से घोड़ी दूर जंगल के रास्ते एक खेत में गांजा के पेड़ किसी कृषक ने अपने खेत में उगा रखे है, जिस कृषक व देखभाल करने वाले का नाम पता मालूम नहीं है, मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी पिछोर निरी. जितेन्द्र सिंह मावई व्दारा एक टीम तैयार की गई एंव प्राप्त सूचना के संबंध में जरिये मोचाईल से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया सूचना की तस्दीक हेतु निर्देशित करने पर मय फोर्स के रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच कर छुपकर तस्दीक की तो सूचना सही पायी गयी सूचना की तस्दीक कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया हमराह फोर्स के द्वारा खेत में कार्य कर रहे व्यक्ति को देखा व रोका तो वह पुलिस को देखकर भाग खड़ा हुआ जिसका पीछा किया लेकिन जंगल का लाभ लेकर भागने में सफल हुआ तब आस पास लोगो से पूछा तो बताया कि वह व्यक्ति सीताराम लोधी करारखेडा मंजरा उमरगढ़ा का है उसी का यह खेत है जिसमें करीब 09-10 विश्वा में हरे भरे मद प्रभावी मादक पदार्थ गांजे के पेड दिखे उक्त पेडो को काले रंग के प्लास्टिक बोरी में क्रमशः नम्बरिंग की जाकर हरे भरे छोटे बड़े गांजे के अवैध रूप से पाये जाने पर कुल 217.05 किलो ग्राम कीमती 2170500/- रुपये को बोरो में भरे गये जिन्हें मौके पर समक्ष पंचान शील चपडी की जाकर जामी चिट लगाई गई एंव सीताराम लोधी के खेत के पास लगे सरसो के खेत में करीब 08-09 विखा में गांजे के पेड लगे हुए दिखे जिन्हे समक्ष पंचान उखाड़ कर कुल 212.15 किलो ग्राम कीमती 2121500/-रूपये को जप्त किया गया एंव पास में ही एक खेत करीब 02-2.5 विश्वा में खड़े हरे भरे छोटे बड़े मनप्रभावी मादक पदार्थ गांजे के पेड खड़े दिखे जिसे भी मौके पर समक्ष पंचान उखाड गये कुल 184.07 किलोग्राम कीमती 1847000/- रूपये को जप्त किया गया उक्त भूमि की जानकारी प्राप्त करने हेतु तहसीलदार पिछोर को अवगत कराकर पत्र के जरिये रमेश हल्का पटवारी करारखेडा के द्वारा उक्त भूमि स्वामियो की जानकारी ली गई तो सीताराम पुत्र देशरा लोधी, बृजेश पुत्र देशराज लोधी, रामनिवास पुत्र सुखलाल आदिवासी निवासीगण ग्राम करारखेड के होना पाये जाने से थाना वापसी पर आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 84/25 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीचद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बरामद मालः -
. आरोपी सीताराम पुत्र देशराज लोधी के खेत से जप्न गांजा कुल 217.05 किलो ग्राम कीमती 2170500/- रुपये 1
2. आरोपी बृजेश पुत्र देशराज लोधी के खेत से जप्न गांजा कुल 212.15 किलो ग्राम कीमती 2121500/- रूपये
3. आरोपी रामनिवास पुत्र सुखलाल आदिवासी के खेत से जप्न गांजा कुल 184.07 किलोग्राम कीमती 1847000/- रूपये
4. कुल जप्त शुदा माल 29 काले रंग के प्लास्टिक के बोरो में हरे भरे छोटे बड़े गांजे के पेड़ बजनी 613.09 किलोग्राम कीमती 6139000/- रूपये
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट