48 घण्टे के अन्दर बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार

0


 शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक अमन राठौङ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं अनुविभागीय अधिकारी कोलारस के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के पालन में पीङिता की रिपोर्ट पर से दिनांक 09.02.25 को आरोपी देवेन्द्र रावत पुत्र मजबूत सिंह रावत उम्र 34 साल निवासी ग्राम खैरोना के खिलाफ अपराध क्रमांक 24/25 धारा 64,351(3)


बी.एन.एस.का पंजीबद्ध किया गया था आज दिनांक 11.02.25 को आरोपी देवेन्द्र रावत पुत्र मजबूत सिंह रावत उम्र 34 साल निवासी ग्राम खैरोना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोलारस पेश किया गया।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. विवेक यादव, का. प्रआर.351 बलवंत पाल, आर. 522 भग्गू भिलाला, आर. चालक 85 लोकेन्द्र झाला की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top