थाना पोहरी पुलिस द्वारा आईसर में निर्दयतापूर्वक भारी 42 भैंसे एवं पड़े व आईसर वाहन कुल कीमती 25 लाख को जप्त कर आरोपीगणों के विरुद्ध कार्रवाई की ग़ई।

0

  


शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले द्वारा अबैध जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ आदि के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एस.डी.ओ.पी. सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना पोहरी पुलिस को अबैध भैंसो से भरे ट्रक की सूचना मुखविर द्वारा प्राप्त हुई कि शिवपुरी तरफ से आईशर ट्रक न. एच.आर. 74बी 5960 में जानवरों को भरकर श्योपुर तरफ जा रहा है  मुखविर की सूचना की तस्दीक हेतु पोहरी चौराहे पर वाहन चैकिंग लगाई तभी शिवपुरी तरफ से आ रहे आईशर ट्रक को रोका तो ट्रक की केविन में पांच लोग थे जिनके नाम पते पूछे तो उन्होने अपने नाम 1.बीरबल पुत्र रघुनाथ बंजारा उम्र 60 साल, 2.पूरन पुत्र धारासिंह बंजारा उम्र 35 साल, 3.राहुल उर्फ रायमल पुत्र बीरवल बंजारा उम्र 21 साल,4. राकेश पुत्र रणमल बंजारा उम्र 20 साल निवासीगण खोडरिबा थाना टहला जिला अलवर राजस्थान, 5.राहुल पुत्र समद खांन उम्र 29 साल निवासी डोदा थाना फिरोजपुर झिरका जिला मेवात हरियाणा का होना बताया आईशर ट्रक के ऊपर चड़कर देखा तो उसमें भैंस व पड़ों को ठूस ठूस कर क्रूरता पूर्वक भरकर ले जा रहे थे पशुओं को उतरवाकर चैक किया तो उसमें 12 भैंस, 04 भैंसा, 6 पड़ा करीव 04 साल के, 20 पड़ा करीव ढाई साल के कुल 42 नग भरे मिले आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम, 4(1)6(क)10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस के द्वारा कुल 42 भैंस व पड़े कीमती करीबन 5 लाख रूपये एवं जप्तशुदा आयशर ट्रक कीमती 20 लाख रूपये कुल मसरूका 25 लाख है ।                            

 

                         इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी रजनी सिंह चौहान उनि रामेश्वर शर्मा आर.116 संदीप राठौर आऱ.247 मुनेश धाकड़ आर. 1174 रामनिवास आर.282 दीपक राणा आर 1134 अरविन्द आर 1098 सियाराम मीणा आर 720 राहुल की सराहनीय भूमिका रही।


Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top